highlightNainital

उत्तराखंड : जमीन देखने आए थे लोग, पड़ोसी ने झोंका फायर, 4 लोग घायल

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: हल्द्वानी में आरटीओ रोड़ पर अचानक गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। गोलियों की आवाज सुनकर डर गए। गोलिबारी में चार लोग घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा है, इसको लेकर ही फायरिंग की घटना सामने आई है। घायलों को बेस अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि चारों लोगों को छर्रे लगे हैं।

यह मामला मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयदेवपुरम में जमीन विवाद में एक पक्ष की ओर से की गई अंधाधुन्ध फायरिंग में चार लोग घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि मुखानी थाना क्षेत्र स्थित आईटीओ रोड के पास, जयदेवपुरम में विलासपुर निवासी हरपाल पुत्र रघुवीर की 4 बीघा जमीन है। आरोप है कि वह जमीन देखने अपने ससुर जसवंत सिंह, साले हरपाल के साथ आये थे। उनके साथ उनके दोस्त और कुलविंदर सिंह निवासी हरियाणा भी आए थे।

उन्होंने बताया कि जमीन के पास में ही शमशेर सिंह, कैप्टन इंद्रपाल सिंह, मेहताब सिंह, गुरूसेवक सिंह, बलवीर सिंह और संदीप सिंह का घर है। जब यह लोग जमीन देख रहे थे तो आरोपियों ने घर के भीतर से तीन हवाई और तीन राउंड जमीन देखने आये लोगों पर फायरिंग की।

गोलियों के छर्रे से दर्शन सिंह उनका बेटा हरपाल सिंह, साहिल और कुलविंदर सिंह घायल हो गये। जबकि हरपाल बाल-बार बच गये। सभी को बेस अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर है। हरपाल का अरोप है कि 4 बीघा जमीन में से 45 स्कैवेर फिट जमीन गोलीबारी करने वाले आरोपियों ने कब्जा रखी है।

Back to top button