Big NewsHaridwar

खानपुर विधायक को लोगों ने दूध से नहलाया, जानिए क्यों

प्रदेश में भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रूड़की के साउथ सिविल लाइन में भारी बारिश के चलते पिछले एक हफ्ते से जलभराव से लोग परेशान है। इसी बीच खानपुर विधायक ने लोगों के लिए कुछ ऐसा किया कि लोगों ने विधायक को दूध से नहलाया।

एक हफ्ते से लोग जलभराव से परेशान

रूड़की के साउथ सिविल लाइन में भारी बारिश के चलते हुए जलभराव के कारण पिछले एक सप्ताह से इलाके के लोग परेशान है। एक हफ्ता हो जाने के बाद भी लोगों को जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल पाई।

जिसके बाद सोमवार शाम को खानपुर विधायक ने लोगों से 24 घंटे में पानी की निकासी करने के लिए वादा किया था। जिसे पूरा करने के लिए विधायक खुद जुट गए।

खानपुर विधायक ने पूरा किया अपना वादा

विधायक ने लाखों रुपए का पाइप मंगवाए। बड़े-बड़े पंपसेट लगाकर जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को निदान दिलाने के लिए पानी को रुड़की दिल्ली मार्ग हाईवे से साउथ सिविल लाइन के बीच पाइप को ले जाकर कालोनी के बेक साइड नाले में डाल दिया। जिसके बाद लोगों को जलभराव से मुक्ति मिल गई।

haridwar

उमेश कुमार को लोगों ने दूध से नहलाया

अपना वादा पूरा करने के लिए और उन्हें जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए खानपुर विधायक का लोगों ने दिल से धन्यवाद किया। लोगों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार को कॉलोनी के बीच बिठाकर दूध से नहलाया।

इसको देखकर हर किसी को नायक फिल्म याद आ गई। लोगों ने कहा कि उमेश कुमार उनके लिए नायक हैं। इस दौरान लोगों ने वहां पर उमेश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।

haridwar

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button