काशीपुर (सोनू) : कोरोना वायरस के चलते देशभर में चल रहे लॉक डाउन के मद्देनजर जसपुर से काशीपुर होते हुए नेपाल जा रहे 9 नेपालियों को आईटीआई थाना क्षेत्र में पुलिस ने रोक लिया। बाद में इन सभी को मेडिकल चेकअप जांच के बाद काशीपुर स्थित राहत शिविर में पहुंचा दिया गया।
दरअसल क्लच ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के लिए जसपुर में यह सभी युवक मार्केटिंग का कार्य करते थे। देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉक डाउन की घोषणा के बाद यह सभी 9 युवक जसपुर में ही फंस गए थे। जिसके बाद लॉकडाउन के दूसरे चरण की 3 मई तक घोषणा के बाद आज यह सभी युवक जसपुर से निकलकर काशीपुर के रास्ते होते हुए नेपाल जा रहे थे। तभी बाजपुर रोड पर आईटीआई थाना पुलिस ने इन्हें रोक लिया, जिसके बाद इन सभी का मेडिकल चेकअप कराया गया तथा इन सभी को काशीपुर में पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में बने राहत शिविर में पहुंचा दिया गया।