देहरादून : निकाय चुनाव में कांग्रेस को कई जगहों से करारी हार मिली…भाजपा प्रत्याशियों ने कांग्रेस प्रत्याशियों को पस्त किया और कई हजार वोटों से जीत हासिल की. बात करें हल्द्वानी की तो नेता प्रतिपक्ष का बेटा सुमित जो की मेयर पद के प्रत्याशी थे को करारी हार मिली. वहीं बात करें देहरादून की तो 35 हजार से अधिक वोटों से गामा ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल को हराया..सात निगमों में से कांग्रेस ने दो ही निगमों पर जीत हासिल की…बात करें पार्षद और सभासदों की तो वहां भी अधिकतक जगह भाजपा और निर्दलीय ने हाथ मारा.
आपसी नाराजगी का खामियाजा निकाय चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ा
कहीं न कहीं कांग्रेस की हार को लेकर ठीकरा फोड़ने का सिलसिला तेज हुआ है। जिसके बाद पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा, औऱ पूर्व सीएम हरीश रावत को लोग कोस रहे हैं औऱ एक ही बात बुदबुदा रहे हैं कि कांग्रेस की लुटिया उन्ही की पार्टी के कुछ दिग्गजों के कारण डूबी. कहीं न कहीं मैनेजमेंट की कमी रही औऱ आपसी तालमेल के बजाए आपसी नाराजगी का खामियाजा निकाय चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ा. न तो पार्टी के दिग्गज एकजुट होकर प्रचार करते दिखे औऱ न ही हरीश रावत मैदान प्रचार के मैदान में उतरे.
मेरे हिस्से में जहर आया में उसे पी रहा हूं-प्रीमत
वहीं निकाय चुनाव में हार पर प्रीतम सिंह ने जो बयान दिया वो भी हैरान करने वाला है. प्रीतम सिंह ने साफ तौर पर कहा कि मंथन होता है तो अमृत भी निकलता है औऱ जहर भी…साथ ही प्रीतम सिंह ने कहा कि मेरे हिस्से में जहर आया में उसे पी रहा हूं.