देहरादून- उत्तराखंड में चल रही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के बीच एक बार फिर विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है की पूर्ण बहुमत के बाद भी जनता को बीजेपी छलने का काम रही है। पीएम मोदी जब उत्तराखंड आये थे तो उन्होंने डबल इंजन की सरकार जनता से मांगी थी। लोगों ने समर्थन भी दिया, लेकिन अब राज्य में क्या हो रहा है ये किसी से छुपा नहीं है।
पीसीस चीफ ने लगाया निजी सचिव पर आरोप
वहीं पीसीस चीफ ने पूर्व सीएम हरीश रावत की पार्टी कार्यक्रम से दूरी पर कहा कि हरदा से उनकी कोई दूरी नहीं है। साथ ही पिछले दिनों बाइक रैली के बारे में बोलते हुए कहा कि पुछले दिनों बाइक रैली में जो कुछ भी हुआ वो संवादहीनता की वजह से हुआ, जबकि उनको हर बैठक और रैली की सूचना उनके निजी सचिव को फोन के साथ ही व्हाट्सएप के जरिए दी गयी थी लेकिन रावत के निजी सचिव ने सूचना हरीश रावत को नहीं दी। लिहाजा ये गड़बड़ी हुई और इस तरह की बात सामने आई है।
उत्तराखंड में दोनों इंजन फेल
प्रीतम सिंह ने कहा की प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार में चल रही उथल-पुथल जनता के लिए ठीक नहीं है। विधायक आपस में ही लड़ रह हैं, जब सरकार विधायकों के झगड़े में ही व्यस्त रहेगी तो राज्य का विकास कैसे होगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की यहां तो दोनों ही इंजन फेल हो गए हैं।