वर्ल्ड कप 2023 का आगाज जल्द होने वाला है। इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत होस्ट कर रहा है। ऐसे में लगभग सभी टीमें भारत पहुंच गई है। 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का पहला मैच होगा। ऐसे में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ी भी भारत आ गए है। जहां उनका बड़े ही जोरदार तरीके से स्वागत हुआ।
ट्रोल हो रहे PCB अध्यक्ष अशरफ
पाकिस्तान की टीम करीब सात साल बाद भारत आ रही है। ऐसे में भारतीय जमीन पर उनका भव्य तरीके से स्वागत हुआ। फैंस भी पाकिस्तान की टीम में अपने मनपसंद खिलाड़ी को देखने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे।
पाकिस्तान अपना फर्स्ट वॉर्म अप मुकाबला नूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) के अध्यक्ष जका अशरफ अपने एक बयां को लेकर सुर्ख़ियों में छाए हुए है। सोशल मैदा पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।
भारत को कहा दुश्मन मुल्क
मीडिया से पाकिस्तानी प्लेयर्स के नए कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बातचीत करते हुए जका अशरफ ने भारत को “दुश्मन मुल्क” से सम्बोधित किया। ऐसे में उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अशरफ को भारत को दुश्मन मुल्क कहना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर इसको लेकर हंगामा मचा हुआ है। यूजर उनकी जमकर आलोचना कर रहे है।
क्रिकेट फैंस ने की आलोचना
असरफ के इस बयां को ना सिर्फ भारतीय फैंस बल्कि पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी भी गलत बता रहे है। बता दें पाकिस्तानी खिलाड़ी जब इंडिया पहुंचे तब उनका भव्य स्वागत हुआ।
इस स्वागत को देखने के बाद पाकिस्तान के लोग भी अशरफ पर भड़क गए। एक पाकिस्तान के फैन ने लिखा “पाकिस्तानी खिलाड़ियों का इंडिया में भव्य स्वागत हुआ। इस स्वागत के बाद भी पीसीबी अध्यक्ष भारत को ‘दुश्मन मुल्क’ कह रहे है। उन्हें शर्म आनी चाहिए।