देहरादून,संवाददाता- कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद आज केंद्र सरकार पर जमकर बरसे तो वहीं सूबे की हरीश रावत सरकार की खूब तारीफ की।
खुर्सीद ने रावत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अपने ढाई साल के कार्यकाल में सीएम रावत ने राज्य के विकास को एक दिशा दी और उसका खाका तैयार किया है। चाहे वह युवाओं के रोजगार को लेकर हो या सूबे के हर गांव को सड़क से जोड़ने का नेटवर्क।
रावत सरकार ने हर मोर्चे पर बेहतरीन काम किया है। जबकि केंद्र सरकार के मुखिया पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड में आए भूकंप पर जहां पीएम को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी पीएम मोदी अपने पद प्रतिष्ठा की गरिमा भूलकर भूकंप को राजनैतिक हथियार बनाने से भी नहीं चूके। खुर्शीद ने कहा पीएम मोदी अपने भाषणों से देश को गुमराह करते हैं। चाहे वह नोटबंदी का फैसला रहा हो या वन रैंक वन पेंशन का मसला।
देहरदून मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के दिग्गज सलमान खुर्शीद ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि नोटबंदी का जो फैसला केंद्र सरकार ने लिया उसके तीन उद्देश्यों को पीएम मोदी जनता के सामने रखें और साबित करें की सरकार के इस फैसले से देश की जनता को कितना फायदा हुआ। वहीं इशारों ही इशारो में खुर्शीद ने पीएम मोदी पर देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का भी गंभीर आरोप लगाया।