Sports : PBKS Vs RR: पंजाब को तीन विकेट से मात देकर जीत की पटरी पर लौटी राजस्थान, हेटमायर ने खेली दमदार पारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PBKS vs RR: पंजाब को तीन विकेट से मात देकर जीत की पटरी पर लौटी राजस्थान, हेटमायर ने खेली दमदार पारी

Uma Kothari
3 Min Read
PBKS vs RR match Highlights

IPL 2024 का 27वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। जहां राजस्थान ने पंजाब को तीन विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 148 रनों का लक्ष्य RR को दिया था। रोमांच से भरे इस मैच में आखिरी ओवर में RR ने PBKS से जीत छीन ली। पांचवी जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बनी हुई है। तो वहीं चार अंकों के साथ पंजाब की टीम आठवें स्थान पर बनी हुई है।

जीत की पटरी पर लौटी RR

टॉस जीतकर RR ने पहले बोलिंग करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने आशुतोष शर्मा की 31 रनों की पारी की बदौलत आठ विकेट खोकर 147 रन ही बना सके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने आखिरी ओवर में सात विकेट खोकर 152 रन बनाए। और मैच तीन विकेट से जीत लिया।

आखिरी ओवर का रोमांच (PBKS vs RR)

कल का मैच रोमांच से भरा हुआ था। आखिरी ओवर में PBKS के अर्शदीप सिंह के खिलाफ हेटमायर ने आक्रामक रुख अपनाया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन की जरुरत थी। पहली और दूसरी बॉल पर एक भी रन नहीं आया। हेटमायर ने तीसरी गेंद पर छक्का मारा। चौथी गेंद में दो रन आए। अब टीम को दो गेंदों में दो रन की आवश्यकता थी। ऐसे में पांचवी गेंद पर हेटमायर ने छक्का ज्यादा और रर को जीत की तरफ ले गए। हेटमायर को उनकी इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिला।

RR की अच्छी रही शुरुआत

बैटिंग करने आई राजस्थान की टीम की शुरुआत अच्छी रही। जहां यशस्वी जायसवाल ने 39 और तनुष कोटियन ने 24 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 56 रनों की पार्टनरशिप हुई। कप्तान संजू सैमसन 18 रनों की पारी खेलकर कगिसो रबाडा की गेंद में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। रियान पराग ने 23, ध्रुव जुरेल ने छह, रोवमैन पॉवेल ने 11 और केशव महाराज ने एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

टीम को जीत की तरफ शिमरोन हेटमायर ले गए। उन्होंने 27 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके साथ अपोजिट एन्ड में ट्रेंट बोल्ट थे। जो बिना खाता खोले नाबाद लौटे। पंजाब की गेंदबाजी को देखा जाए तो सैम करन और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए। तो वहीं अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

Share This Article