Sports : PBKS Vs GT: शशांक सिंह की पारी ने दिलाई पंजाब किंग्स को जीत, रोमांच से भरा था आखिरी ओवर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PBKS vs GT: शशांक सिंह की पारी ने दिलाई पंजाब किंग्स को जीत, रोमांच से भरा था आखिरी ओवर

Uma Kothari
3 Min Read
PBKS vs GT

Punjab Kings vs Gujarat Titans: IPL 2024 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस(PBKS vs GT) आमने सामने थे। ऐसे में पंजाब ने गुजरात से छीनकर ये मैच जीता है। कल के इस रोमांचक मुकाबले को शिखर धवन की टीम ने टीम विकेट से जीत लिया ।

टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच ये मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा था। जीत के लिए कल पंजाब की टीम ने जी जान लगा दी। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने चार विकेट खोकर 199 रनों की पारी खेली। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की आखिरी ओवर तक भी जीत तय नहीं थी। पंजाब ने गुजरात से छीनकर ये मैच जीता है।

PBKS vs GT: रोमांच से भरा था आखिरी ओवर

पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रनों की जरुरत थी। लेकिन इसके लिए टीम को कई सारे पापड़ बेलने पड़े। आखिरी ओवर में विकेट गिरा, वाइड भी गवानी पड़ी। आखिरी ओवर रोमांच से भरा था। गुजरात के दर्शन नालकंडे आखिरी ओवर में बोलिंग करने आए। पहली गेंद पर नालकंडे ने आशुतोष शर्मा को आउट किया। जिसके बाद पंजाब के हरप्रीत बरार बल्लेबाजी करने आए।

जिसके बाद अगली गेंद वाइड करार दी गई। पंजाब को पांच गेंदों में छह रनों की जरुरत थी। जिसके बाद तीसरे गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया। लेकिन रिव्यु के बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। तीसरी गेंद में एक रन आया। स्ट्राइक पर मौजूद है शशांक सिंह । शशांक ने चौथी गेंद पर चौका मारा। जिसके बाद पांचवी गेंद पर एक रन लेगबाई का मिला। जिससे पंजाब ने 200 रनों का ये विशाल स्कोर चैज कर जीत अपने नाम की।

शशांक-आशुतोष ने खेली बेहतरीन पारी

पंजाब को देखकर एक समय में लग रहा था की वो ये मुकाबला शायद ही जीत पाएगी। 115 रनों पर ही टीम के आधे बल्लेबाज पवेलियन पहुंच गए थे। जिसके बाद शशांक ने अपना रंग दिखाया। इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा के साथ शशांक ने गुजरात के गेंदबाजों की धुनाई करनी शुरू कर दी। दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई।

Share This Article