Big NewsDehradun

कैबिनेट बैठक से पहले दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि

khabar ukदेहरादून: कैबिनेट बैठक से पहले उत्तराखंड सरकार के समस्त मंत्रीमंडल ने दिवतंग वित्त मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कैबिनेट ने दो मिनट का मौन भी रखा। प्रकाश पंत की मौत के बाद यह सरकार की पहली कैबिनेट बैठक है। प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि देते वक्त कैबिनेट सदस्य भावुक भी नजर आए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद कैबिनेट शुरू हो गई है।

इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद की जा रहा है। साथ ही 24 को होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर भी सरकार अपनी रणनीति साफ कर सकती है। एक दिन के लिए बुलाए गए इस सत्र में कैबिनेट विस्तार भी हो सकता है। हालांकि इसको लेकर फिलहाल कोई खास चर्चा नहीं हो रही है।

Back to top button