Big NewsChampawat

उत्तराखंड का छोरा पवनदीप राजन कर गया कमाल, इंडियन आइडल 12 का खिताब किया अपने नाम, मिली चमचमाती कार और इतने रूपये

PAWANDEEP RAJAN

उत्तराखंड  के पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पवनदीप राजन को सीएम पुष्कर सींह धामी समेत उत्तराखंड के कई मंत्री विधायकों ने बधाई दी है। आपको बता दें कि कई जजों से लेकल अभिनेता और अभिनेत्रियां पवनदीप राजन की गायकी के फैन हो गए थे और पूरे देश में उनकी आवाज का जादू चला। पूरे देश के दर्शकों का भी समर्थन मिल रहा था

पवनदीप ने इंडियन आईडल में अलका यागनी के साथ भी प्रस्तुति पेश की. इससे पहले पवनदीप राजन साल 20 15 में वॉइस ऑफ इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं । गायकी में उन्होंने अपना एक नाम कायम किया है। बता दें कि पवनदीप राजन को चमचमाती कार और 25 लाख रुपए मिले।

पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले है। पूरे राज्य में खुशी की लहर है।  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल बेबी रानी मोर्य , काबीना मंत्रीयो, विधायक गणों , सहित उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों ने पवनदीप को इंडियन आईडल बनने पर बधाई दी है

Back to top button