highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड : पुलिस चला रही है बड़ा अभियान, यहां से पकड़े गए 3 तस्कर

cabinet minister uttarakhand

कोटद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल यशवंत चौहान की ओर से नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अब तक कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी अभियान के तहत कोटद्वार पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 13.6 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, प्रभारी एसओजी निरीक्षक मौ. अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त धनन्जय उर्फ राहुल पेन्टर को 4.8 ग्राम अवैध स्मैक, अभियुक्त शिवम कुमार को 4.2 ग्राम अवैध स्मैक एवं अभियुक्त दीपक कुमार को 4.6 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धोबीघाट कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक पीने के आदी हैं। स्मैक को उनके द्वारा नदीम उर्फ नन्दू बच्चा लकड़ी पड़ाव कोटद्वार से खरीदा था। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। वांछित अभियुक्त नदीम उर्फ नन्दू बच्चा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

अभियुक्तों का नाम पता
धनन्जय उर्फ राहुल पेन्टर पुत्र सूरज प्रकाश, निवासी शिवपुर, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र- 24 वर्ष)।
शिवकुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी, शिवपुर, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र- 24 वर्ष)।
दीपक कुमार पुत्र स्व लाल बहादुर, निवासी विकासनगर, गाड़ीघाट, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र- 29 वर्ष)।

बरामद माल
13.6 ग्राम अवैध स्मैक

पंजीकृत अभियोग
मुकदमा- 81/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम धनन्जय.
मुकदमा- 81/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम शिवकुमार.
मुकदमा- 81/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम दीपक कुमार.

पुलिस टीम
उपनिरीक्षक मेहराजूदीन.
उपनिरीक्षक जयपाल सीआईयू.
आरक्षी 276 नापु कुलदीप.
आरक्षी 425 नापु चन्द्रपाल.
आरक्षी 440 नापु अमरजीत सीआईयू.
आरक्षी 190 नापु अमित सीआईयू.
आरक्षी 150 नापु सन्तोष सीआईयू.

Back to top button