UttarakhandPauri Garhwal

पौड़ी पुलिस ने की मिशन मर्यादा के तहत सात युवकों पर चालान की कार्रवाई

पौड़ी में एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देशन पर मिशन मर्यादा के तहत तीर्थस्थलों और गंगा घाट पर अमर्यादित आचरण करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने को कहा है। इसी क्रम में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने गंगा घाटों पर मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर सात व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

मिशन मर्यादा अभियान को लेकर सरकार सजग

बता दें प्रदेश में वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा को देखते हुए पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने अपने थाना क्षेत्रों के तीर्थस्थलों पर मर्यादा तथा पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए मिशन मर्यादा अभियान के तहत गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग मचाने वाले अमर्यादित आचरण करने वालों व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

सात व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई

इसी के तहत थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा गंगा घाटों पर मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर सात व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। बता दें इसे लेकर उत्तराखंड पुलिस सजग नजर आ रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button