- Advertisement -
पौड़ी गढ़वाल : बीते दिन चौबट्टाखाल के ब्लॉक पोखड़ा के डबरा ( मझगांव) में खेतों में काम करते वक़्त घात लगाकर गोदम्बरी देवी देवी की जान लेने वाले गुलदार को देर रात करीब आठ बजे शूटरों ने ढेर कर दिया है।
गुलदार के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। महिला को मारने वाला गुलदार मादा थी। गुलदार को वहीं पर मारा गया जहां पर उसने महिल को मौत के घाट उतारा था। गुलदार द्वारा महिला को मौत के घाट उतारने के बाद ग्रामीणों में रोष बना हुआ था, जिसके बाद देेेर शाम को मुख्य वन जंतु प्रतिपालक ने गुलदार को पकड़ने या फिर मारने के निर्देश दिए थे , जिसके बाद शूटरों ने गुलदार को ढेर कर दिया।