highlightPauri Garhwal

खौफनाक: घर के आंगन में खेलते बच्चे को उठा ले गया गुलदार, मौत

उत्तराखंड में गुलदारों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालात ये हैं कि पहाड़ से मैदान तक लोग बाघों और गुलदारों के हमले का शिकार हो रहें हैं। जिम्मेदार विभागों के पास सिवाए मुआवजे के कोई और उपाय नहीं दिख रहा है। ताजा वाक्या श्रीनगर से सामने आया है। जहां एक गुलदार ने चार साल के एक बच्चे की जान ले ली है।

श्रीनगर में गुलदार का हमला

मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के ग्रास हाउस रोड इलाके में गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्चे की मौत हो गई।

आंगन से उठा ले गया बच्चे को

बताया जा रहा है कि इलाके में रहने वाले सलामुद्दीन का बेटा चार साल का अयान अंसारी रविवार की रात तकरीबन नौ बजे के आसपास अपने घर के आंगन में खेल रहा था। आसपास परिजन भी मौजूद थे। इसी बीच एक गुलदार ने अयान पर झपट्टा मार दिया और अपने साथ ले जाने लगा। परिजन कुछ कर पाते इससे पहले ही गुलदार अयान को खींचते हुए झाड़ियों में लेकर भाग गया।

झाड़ियों में मिला शव

अयान के परिजन और आसपास के लोग तुरंत ही गुलदार के पीछे पीछे झाड़ियों में पहुंचे। घर से तकरीबन बीस मीटर की दूरी पर परिजनों को अयान का शव बरामद हुआ।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारियों को भी लोगों ने सूचना दी। पुलिस और वन विभाग ने घटना की जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग गुलदार की आहट से डरे हुए हैं।

Back to top button