पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल जिले के थलीसैण विकासखंड बीरोंखाल में गांव बापता में पूर्वी नयार नदी में पुल पार करते समय दो छात्राएं पानी की तेज बहाव की चेपट में आ गयी. जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई जबकि दूसरी छात्रा का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. टीमें रेस्क्यू मे जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार थलीसैंण विकासखंड बीरोंखाल में गांव बापता में दो छात्राएं नदी में पुल पार करते हुए पानी के तेज बहाव में बह गई. वहीं सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ टीम और बचाव दल मौके पर पहुंचे और छात्राओं की खोज में जुटे. जिसमे एक छात्रा नदी से गंभीर हालत में मिली। जिसके बाद छात्रा को बीरोंखाल के ही पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दूसरी छात्रा की तलाश में टीम अभी भी जुटी हुई है।