पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल जिले में तैनाक पुलिस कर्मी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। एक सिपाही ने लॉकडाउन के दौरान कोरोना योद्धा का काम तो किया ही साथ ही खाकी का फर्ज भी निभाया और खाकी का मान बढाया। जी हां ड्यूटी के दौरान मिले पर्स को सिपाही ने ढूंढकर सकुशल मालिक को सौंपा। पर्स मालिक ने सिपाही का धन्यवाद अदा किया।
कांस्टेबल श्रीकृष्ण गोस्वामी को मिला पैसों से भरा पर्स
आपको बता दें कि आज मंगलवार को कांस्टेबल श्रीकृष्ण गोस्वामी को कोतवाली पौड़ी क्षेत्रान्तर्गत कोरोना वायरस संक्रमण लॉकडाउन/शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान क्लेक्ट्रेट तिराहा के पास एक पर्स पड़ा मिला। जिसमें 5000 रूपये, आधार कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण कागज थे। पुलिस कर्मी ने आस-पास के लोगों से उक्त पर्स के बारे में पूछा तो जानकारी मिली कि गौरव सिंह, निवासी सर्किट हाउस, पौड़ी जनपद का है।
जिसके बाद पुलिस कर्मी ने खोए पर्स, आधार कार्ड, अन्य महत्वपूर्ण कागजात सहित गौरव सिंह को घर जाकर सौंपा। इस दौरान पर्स के मालिक गौरव सिंह ने पुलिसकर्मी की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद अदा कर आभार व्यक्त किया। इस कोरोना काल में घातक वायरस से लड़ रहे असल कोरोना योद्धा खाकी धारियों को खबर उत्तराखंड की ओर से सैल्यूट।



