पौड़ी गढ़वाल : अब राज्य में जंगलों में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम बुझाएगी. जी हां औऱ इसकाम की शुरुआत पौड़ी गढ़वाल से हो चुकी है.
दरअसल फायर स्टेशन पौड़ी को गडोली जंगल में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद तत्काल फायर सर्विस टीम ने गडोली पहुंच कर आग को बुझाने का काम किया और जंगल में पेड़ों को जलने से बचाया गया. आग को बुझाने के लिए वन विभाग के कर्मियों द्वारा भी कड़ी मशक्कत की गई…सभी जंगल की आग को बुझाया गया…जिसमें किसी भी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है।