पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी पुलिस का काम काबिले तारीफ है. पौड़ी पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ गरीबों का भी भला कर रही है. पहले गरीब औऱ असहाय लोगों को राशन बांटने का नेक काम पौड़ी पुलिस कर चुकी है जिसके बाद एसएसपी के नेतृत्व में एक औऱ नेक पहल जारी है. जी हां पौड़ी गढ़वाल एसएसपी के नेतृत्व में संपूर्ण जनपद में निर्धन असहाय और अशक्त जनों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बीते दिन थाना सतपुली में लगभग 60 निर्धन लोगों को रजाई-कंबल बाटें गए ताकि सर्दी के मौसम में उन्हें कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। गत वर्ष इस अभियान के अंतर्गत सर्दी के मौसम में पूरे जिले में एसएसप नेतृत्व में 1600 निर्धन लोगों को रजाइयां वितरित की गई थी। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी लगभग 1500 लोगों को रजाइयां वितरित की जा चुकी है।
अपनी सामर्थ्य अनुसार अपने आसपास के कमजोर और निर्धन लोगों की सहायता करें-एसएसपी
एसएसपी ने सतपुली में कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनता के लोगों से अनुरोध किया कि अपने स्तर से भी अपनी सामर्थ्य अनुसार अपने आसपास के कमजोर और निर्धन लोगों की सहायता करें ताकि समाज का कोई भी व्यक्ति खुद को अकेला ना समझें और अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को पूर्ण करने की भावना उत्पन्न हो सके।
समाज हित के कल्याणकारी कार्य किए जाते रहेंगे-एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में संपूर्ण जनपद में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की जनता द्वारा खूब प्रशंसा की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि भविष्य में भी पुलिस द्वारा इस प्रकार के समाज हित के कल्याणकारी कार्य किए जाते रहेंगे जिससे जनता और पुलिस के मध्य की दूरी को कम किया जा सके और पुलिस को समाज हित के कार्यों की ओर उन्मुख किया जा सके।
कार्यक्रम में पौड़ी गढ़वाल एसएसपी जगतराम जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार जोधराम जोशी, थानाध्यक्ष सतपुली जितेंद्र सिंह चौहान व जनपद के समस्त थाना प्रभारी व पुलिस कर्मी और क्षेत्र के व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन थानाध्यक्ष सतपुली जितेंद्र चौहान द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना सतपुली में जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त थाना प्रभारियों के साथ जनपद में घटित अपराधों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान समस्त थाना अध्यक्षों को पेण्ड़िग विवेचनाओं के निस्तारण,वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, विगत पाँच वर्षो के सक्रिय अपराधियों के सत्यापन की कार्यवाही,गैर जमानती अधिपत्रों की तामील मफरूरों की गिरफ्तारी, सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ओवर लोड़िग ओवर स्पीड ड्रंकन ड्राइविंग माल वाहक वाहनों में ओवर लोड़िग व माल वाहक वाहनों में सवारी ढोने आदि के विरूद्ध सघन चैकिंग कर नियम विरूध पाए जाने पर विधिनुसार कार्यवाही किये जाने, बाहरी व्यक्तियों का शतप्रतिशत सत्यापन किये जाने, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ठोस गश्त/ पिकेट व्यवस्था करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।