Highlight : पौड़ी गढ़वाल में अच्छी पहल, जानिए क्या है 'सांसों का रखवाला' ऑटो वाली सेवा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पौड़ी गढ़वाल में अच्छी पहल, जानिए क्या है ‘सांसों का रखवाला’ ऑटो वाली सेवा

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
CORONA CASES IN PAURI GARHWAL

CORONA CASES IN PAURI GARHWAL

पौड़ी गढ़वाल  – कोविड-19 संक्रमण काल में गरीब, असहाय एवं वंचित वर्ग को भी राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद के कोटद्वार तहसील क्षेत्रान्तर्गत निशुल्क ऑक्सीजन युक्त आपातकालीन ऑटो सेवा ‘‘प्रोजेक्ट सांसों जग्वाल‘‘ (सांसों का रखवाला) आरम्भ की गई।

जिलाधिकारी गढ़वाल डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन में कोटद्वार तहसील स्तर पर बनी समिति द्वारा निःशुल्क ऑक्सीजन युक्त आपातकालीन ऑटो सेवा के रूप संचालित करने के आदेश जारी किये गये हैं। यह आपातकालीन ऑटो सेवा ‘‘प्रोजेक्ट सांसो जग्वाल‘‘ (सांसो का रखवाला) के रूप में संचालित की जायेगी। प्रोजेक्ट मुख्यतः गरीब, असहाय एवं वंचित वर्ग को कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान चिकित्सा सुविधा मुहैया करने, उपचार आदि के लिये अस्पताल लाने और ले जाने के लिए प्रारम्भ की जा रही है, यद्यपि इसका उपयोग आम व्यक्तियों द्वारा तत्कालिकता के दृष्टिगत आपताकालीन रूप में किया जा सकता है।

उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा द्वारा जारी आदेशानुसार आपातकालीन ऑटो सेवा ‘‘प्रोजेक्ट सांसो जग्वाल‘‘ के लिए कोटद्वार नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत 10 स्टैण्ड बनाये गये हैं, जिसमें बेस अस्पताल कोटद्वार, झण्डा चैक कोटद्वार, गढ़वाल टाॅकीज कोटद्वार, लाल बत्ती चैक कोटद्वार, जज कोर्ट धनेशफार्म कोटद्वार, दुर्गापुरी कोटद्वार, किशनुपुरी कोटद्वार, पदमपुर आदर्श चैक कोटद्वार, गढ़वाली टंकी कोटद्वार तथा लालापानी कोटद्वार शामिल हैं। ‘‘प्रोजेक्ट सांसो जग्वाल‘‘ (सांसों का रखवाला) के नोडल अधिकारी परिवहन कर अधिकारी कोटद्वार अभिलाष गैरोला रहेंगे, जो कार्ययोजित किये जा रहे ऑटो द्वारा दी जा रही सेवाओं को लाॅग बुक के आधार पर सत्यापित कर साप्ताहिक रूप से भुगतान के लिए तहसील कोटद्वार को उपलब्ध करायेंगे। वहीं कार्ययोजित ऑटो चालकों को माॅस्क, सैनेटाईजर, ग्लब्स्, फेस शील्ड समय-समय पर तहसील कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जायेगें, जिसके नोडल अधिकारी रजिस्ट्रार कानूनगो कमल किशोर शर्मा रहेंगे।

ऑटो चालकों द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य किया जायेगा, जिन्हें इस संबंध में तहसील प्रशासन द्वारा जारी आदेश का अनिवार्य रूप से अनुपालन करना होगा। आवश्यकता वाले व्यक्ति द्वारा इस सुविधा का उपयोग तहसील कोटद्वार के कन्ट्रोल नं. 01382-222154 पर सम्पर्क करना होगा। कन्ट्रोल रूम 24×7 संचालित होगा। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त सूचना से संबंधित क्षेत्र के आपात कालीन ऑटो सेवा के चालक अवगत करायेंगे।

Share This Article