Big NewsPauri Garhwal

शहीद मंदीप नेगी के गांव पहुंचेंगे सीएम तीरथ सिंह रावत, श्रद्धांजलि करेंगे अर्पित

पौड़ी गढ़वाल : 2 दिन पहले देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए पौड़ी गढ़वाल पोखरा ब्लॉक के मनदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचेगा जहां आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। वहीं बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सीमा शहीद हुए जवान मनदीप सिंह के पार्थिव शरीर पर उनके गांव विकासखंड पोखरा सकनोली पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे ।

जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हेलीकॉप्टर द्वारा हेलीपैड पोखरा पहुंचकर कार द्वारा 9:30 बजे शहीद जवान मनदीप के गांव सकनोली पहुंचेंगे। जहां वे शहीद पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पोखरा हेलीपैड से हल्द्वानी के लिए रवाना होंगे।

Back to top button