पौड़ी : मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के कई जिलों में 1 जून तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इस बार इसका एक बार फिर से असर देखने को मिले लगा है। जी हां बता दें कि इस वक्त की बड़ी खबर पौड़ी गढ़वाल से है. पौड़ी गढ़वाल के ग्राम बैग्वाड़ी के आमकासेरा में रविवार को बादल फटने की खबर है।। बादल फटने से गांव में मलबा और पत्थर आ गये हैं। बादल फटने से गांव में खासा नुकसान हुआ है। सड़कें बंद हो गई है।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व टीम गांव में नुकसान का आंकलन कर रही है। इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान होने की खबर नहीं है। इस घटना में राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हो गया है। घटना की विस्तार जानकारी गांव का आंकलन होने के बाद पूर्ण रूप से दी जायेगी।