मिली जानकारी के अनुसार श्रीकोट गंगानाली निवासी देवेंद्र सिंह अपनी पुत्री दिव्यांशी और रिश्तेदार प्रवीन कुमार के साथ श्रीनगर की ओर आ रहे थे तभी कलियासौड़ से कुछ दूरी पर खांकरा के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे लुढ़कते हुए अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जो की कार के अंदर ही रह गए। थे जबकि कार में पीछे की सीट पर बैठी 16 साल की दिव्यांशी कार से छिटक कर बाहर गिर गई जिसको चोटें आई है और उसको इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतकों की पहचान श्रीकोट गंगानाली निवासी देवेंद्र सिंह (52साल) पुत्र रविराम और त्यागणी पौखाल टिहरी निवासी प्रवन कुमार (28 वर्षीय) पुत्र हर्षमणि के रूप में हुई है।