highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड : DM 3 किमी पैदल चढ़ाई चढ़कर पहुंचे गांव, लोगों को भाया सादगी भरा अंदाज

पौड़ी गढ़वाल : कोविड-19 संक्रमण काल में अपने घर वापस आये प्रवासियों से मिलने के लिए जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे आज 03 किमी पैदल चलकर विकासखंड कल्जीखाल के चोण्डली गांव पहुंचे। जिलाधिकारी के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया और उनमें खुशी देखने को मिली। गांव में पहुंचने से पूर्व जिलाधिकारी डाॅ. जोगदण्डे ने थानेश्वर महादेव में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना भी की।

डीएम का सादगी भरा अंदाज हर किसी को भाया। हर जिले को ऐसे ही साधारण और सादगी से जीने वाले डीएम की ही जरूरत है ताकि वह आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं और पीडा़ को जान सकें और जमीनी स्तर पर काम करें। सिर्फ ऐसी खोल के रूम में बैठकर निर्देश ना दें बल्कि खुद बाहर निकल कर लोगों की समस्याओं को जाने।

 

Back to top button