Dehradunhighlight

पौड़ी बिग ब्रेकिंग : संगलाकोटी के पास लगातार टूट रहा पहाड़, मार्ग अवरुद्ध

corona virus patients in uttarakhand

पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण आए दिन भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं जिससे कई रास्ते बंद हो गए हैं। बीते दिन टिहरी में विशालकाय पत्थर गिर गया जिससे स्कूटी सवार बच गए। वहीं आज बुधवार को ताजा मामला संगलाकोटी के पास का है जहां लगातार टूट रहा है। लोगों मेंदहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें कि बोल्डर गिरने से पहाड़ मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ताजा मामला आज सुबह आठ बजे का है। दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण संगलाकोटी मोटर मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया है। अब तक रास्ता नहीं खुल पाया है। मौके पर पहुंची जेसीबी पहुंची है और अवरुद्ध मार्ग को खुलवाने की कोशिश की जा रही है।समाचार लिखे जाने तक पहाड़ से लगातार बोल्डर गिर रहे थे। लोगों को रोका गया है। बोल्डर गिरने से गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।

Back to top button