शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दें पर चार साल बाद वापसी की थी। ऐसे में शाहरुख़ के फैंस पठान फिल्म को ना देखे ऐसा हो नहीं सकता था। फिल्म ने देश के साथ दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की। देश में पठान फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
इसके अलावा विदेशों में भी फिल्म का जलवा देखने को मिला। अब ये फिल्म रूस के साथ कई अन्य देशों में डब होकर रिलीज़ की जाएगी।
रूस समेत कई देशों में होगी रिलीज़
किंग खान की ‘पठान’ को रूस और सीआईएस देशों में रिलीज़ करने का प्लान है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की है।
दित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ये फिल्म दुनिया भर में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। अब ये ब्लॉकबस्टर फिल्म अपना जलवा रूस में भी जल्द बिखेरने वाली है।
इस दिन होगी रिलीज़
अंतरराष्ट्रीय रिलीज में रूस के अलावा उज्बेकिस्तान,अजरबैजान, बेलारूस, कजाकिस्तान, आदि सीआईएस देश भी है। दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म का डब्ड वर्जन इन सभी देशों के सिनेमाघरों में 13 जुलाई को दस्तक देगी।
YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है फिल्म
बता दें शाहरुख़ खान की फिल्म YRF फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स से जुड़ी है। इस स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म सलमान खान स्टारर ‘एक था टाइगर’ थी।
जिसके बाद ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘वॉर’ फिल्में यूनिवर्स का हिस्सा बनी। फिल्म पठान में डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा की भी मुख्य भूमिका है। बता दें की हाल ही में इस फिल्म को बांग्लादेश में रिलीज़ किया था। जहां फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला।