बाबा रामदेव के आयुष कॉलेज, पंतजलि आर्युवेदिक कॉलेज में भी अब हाईकोर्ट और मुख्यमंत्री के आदेश को हवा में उड़ा दिया गया है। पतंजलि आयुष कॉलेज ने भी फीस वृद्धि वापस लेने से इंकार कर दिया है। इसे लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया है। पतंजलि कॉलेज के प्रशासन ने आयुष कॉलेज के छात्रों को धमकाना भी शुरु कर दिया है। उन्हें कक्षाओं में नहीं जाने दिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज में पहुंचे छात्रों को कक्षाओं में जाने से रोका गया। फीस वृ्द्धि के मसले पर बात करने पर कॉलेज प्रबंधन ने किसी भी तरह से फीस वृद्धि वापस लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद छात्रों ने विरोध दर्ज कराया। कॉलेज परिसर में मौजूद आचार्य बालकृष्ण के कार्यालय के बाहर ही छात्र धरने पर बैठ गए। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज न तो हाईकोर्ट के फैसले को मान रहा है और न ही सीएम त्रिवेंद्र के निर्देशों को मान रहा है। कुछ छात्रों का आरोप है कि उन्हें कॉलेज प्रबंधन की ओर से धमकियां दीं जा रहीं हैं। यहां तक कि रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की बात भी कही जा रही है।
वहीं राज्य के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत के जरिए निजी कॉलेजों का बचाव किए जाने को लेकर भी छात्रों ने गहरी नाराजगी जताई है। गौरतलब है कि हरक सिंह रावत ने कहा था कि निजी कॉलेजों पर सरकार का कोई बस नहीं है।