हरिद्वार: बड़े-बड़े मर्डर मिस्ट्रियों का खुलासा करने वाली पुलिस रात की नींद एक तोते ने हराम करदी. सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा…लेकिन नींद कोई रट्टू तोते की वजह से नहीं बल्कि मालिकाना हक को लेकर हुए विवाद को लेकर उड़ी. वहीं मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस से तोते की समस्या का हल नहीं निकाल पाया और उसे छोड़ना पड़ा.
तोते के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में विवाद
दरअसल हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में तोते के मालिकाना हक को लेकर झगड़ा होने लगा. झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस के पास पहुंच गया. एक पक्ष का दावा है कि उनका तोता डेढ़ साल पहले अचानक उड़ गया था लेकिन दो दिनों पहले उसी तोते को उन्होंने अपने पड़ोसी के घर देखा. इसी बात पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों तोते पर अपना मालिकाना हक जताते रहे.
तोते को सौंपा वन विभाग को, पूरी रात समझाया
दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ…आखिरकार मामला न सुलझता दिख पुलिस तोते को कोतवाली ले आई. पूरी रात पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों ही नहीं मानें. जिसके बाद पुलिस ने तोते को वन विभाग को सौंपने का फैसला लिया औऱ पुलिस के इस फैसले को दोनों पक्षों ने मान लिया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले पर दोनों पक्षों से लिखित में लेकर तोते को वन विभाग को सौंपा..
पुलिस ने दोनों पक्षों को इस बात की चेतावनी भी दी कि अगर भविष्य में कोई विवाद हुआ तो दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान किया जाएगा.