वहीं इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट सार्वजनिक परिवहन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे।
सैलून, स्पाॅ और ब्यूटी पार्लर में एक समय में केवल पांच लोग ही रह सकेंगे। उनमें दो स्टाफ और तीन ग्राहक शामिल हैं। एक व्यक्ति के सुविधा उपयोग के बाद सैलून-स्पा वालों को सारा उपकरण सैनिटाइज करना होगा।
रेस्टोरेंट बंद रहेंगे, खाने की होम डिलीवरी कर सकेंगे।
रविवार को केवल डेयरी,फल सब्जी की दुकानें और मेडिकल स्टोर खुलेंगे। बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी।
भारत सरकार के उपक्रम बैंक, नगर निगम समेत अन्य कार्यालय 10 से 4 बजे तक खुले रहेंगे।ॉ