National

Parliament Session Live: संभल मामले पर चर्चा की मांग, बुधवार तक स्थगित हुई राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 25 नवंबर से शुरु हो गया है। 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में सरकार कुल 16 बिल पेश कर सकती है। इस सत्र में पांच नए विधेयक पेश होंगे जबकि वक्फ संसोधन समेत 11 अन्य विधेयकों को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

बुधवार तक स्थगित राज्यसभा व लोकसभा की कार्यवाही

राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित हो गई है।

संसद में उठे संभल मुद्दा

संसद के शीतकालीन सत्र पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखऱ आजाद ने कहा की संभल में हुई हिंसा एक बड़ा मुद्दा है। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई है। इस मुद्दे को संसद में उठाना चाहिए। हिंसा किसी भी चीज का समाधान नहीं है। मैं इसका समर्थन नहीं करता हूं। इस घटना की जांच होनी चाहिए।

संभल की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण- अफजाल अंसारी

सपा सांसद अफजाल अंसारी ने यूपी के संभल की घटना पर कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह राज्य सरकार की पूरी तरफ विफलता है। उन्होनें कहा कि मैं संभल के लोगों से शांति बनए रखने और न्याय पाने के लिए न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा रखने की अपील करता हूं।

यह गोलीबारी नहीं बल्कि हत्या है

संभल की घटना पर AIMIM चीफ असुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संभल में मस्जिद 50-100 साल पुरानी नहीं है, यह 250-300 साल से भी ज्यादा पुरानी है। कोर्ट ने मस्जिद की बातें सुने बिना ही एकपक्षीय आदेश पारित कर दिया जो गलत है। जब दूसरे दिन सर्वे किया गया तो इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। सर्वे में शामिल कुछ लोगों ने भड़काऊ नारे लगाए थे। हिंसा हुई, तीन मुसलमानों को गोला मार दी गई। हम इसकी निंदा करते हैं। यह गोलीबारी नहीं बल्कि हत्या है। इसमें शामिल अधिकारियों को निलंबित करना चाहिए और उच्च न्यायलय को जांच करनी चाहिए। वहां अत्याचार हो रहा है।

Back to top button