लॉकडाउन एक बार फिर से बढ़ चुका है लिहाजा आपको फिर एक बार घरों की लक्ष्मण रेखा के अंदर ही रहना है। आपके बच्चे भी घरों में ही हैं और जाहिर सी बात है कि बोर हो रहे होंगे। ऐसे में जरूरी है कि उनकी मानसिक स्थिती का खास ख्याल इस दौरान रखा जाए।
इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं लॉकडाउन के दौरान पैरेंटिग के खास टिप्स जिसे बता रहें हैं हमारे पैंरेंटिग एक्सपर्ट मधुकर।
https://youtu.be/iveATJxCqyU
इस वीडियो पर अपनी राय देना न भूलें, कमेंट बाक्स में अपने कमेंट लिखें। अगर आप किसी खास विषय पर वीडियो चाहते हैं तो कमेंट बाक्स में हमें बताएं।