देहरादून- टीएसआर सरकार में सबसे पहले कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का पोर्टफोलियो तय हुआ है। प्रकाश पंत को मुख्यमंत्री टीएस रावत ने संसदीय कार्य एवं विधायी मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है।
गौरतलब है कि 24 मार्च से सदन मे पहला सत्र है। लिहाजा संसदीय कार्य मंत्री का दायित्व पंत को सौंप दिया गया है। हालांकि बाकि कैबिनेट सदस्यों को अभी जिम्मेदारियां नहीं दी गई है।
लेकिन सूत्रों की माने तो टीएस सरकार में सभी मंत्रियों का दायित्व बंटवारा जल्द हो जाएगा और पकाश पंत को उनके अनुभव के आधार पर और मंत्रालय भी दिए जांएगे। गौरतलब है कि प्रकाश पंत 2007 की भाजपा सरकार में भी संसदीय कार्यमंत्रालय की जिम्मेदारी उठा चुके हैं।