Entertainment : मिर्जापुर के फैंस के लिए खुशखबरी, सीरीज के बाद बनाने जा रही है फिल्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मिर्जापुर के फैंस के लिए खुशखबरी, सीरीज के बाद बनाने जा रही है फिल्म

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
mirjapur3

ओटीटी प्लेटफार्म की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित रहते है। इस सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके है। जिसके बाद फैंस तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में ऐसे में अब इस सीरीज को लेकर एक अपडेट सामने आ रहा है। मेकर्स ने शो को नया ट्विस्ट देने का प्लान किया है।

‘मिर्जापुर’ पर बनने जा रही है फिल्म!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्राइम ड्रामा इस शो पर एक फीचर फिल्म बनने जा रही है। तो वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक दर्शकों का दिल जीतने में सफल हुई मिर्जापुर सीरीज के तीसरे सीजन पर काम चल रहा है।

ऐसे में मेकर्स ने इसपर फिल्म बनाने का प्लान किया है। ऐसी फिल्म बनाई जाएगी जो दर्शकों को एंटरटेन कर सके। मेकर्स मिर्जापुर पर एक फिल्म बनाना चाहते है।

फिल्म की कहानी

मिर्जापुर’ का पहला सीजन नवंबर 2018 को प्रीमियर हुआ था। दूसरा सीजन दो साल बाद अक्टूबर 2020 में रिलीज़ किया गया था। इस शो को दर्शकों दवरा काफी पसंद किया गया।

इस शो में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल, विक्रांत मैसी, कुलभूषण खरबंदा और अली फजल मुख्य भूमिका में थे। ऐसे में दर्शक शो के तीसरे सीजन का वेट कर रहे है। इस फिल्म की स्टोरी पूर्वांचल के मिर्जापुर के गुंडाराज के इर्द गिर्द घूमेगी।

कब आएगा ‘मिर्जापुर 3’?

‘मिर्जापुर’ शो के निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी है। ‘मिर्जापुर 3’ में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा, ईशा तलवार जैसे कलाकार मौजूद होंगे। रिपोर्ट्स की माने तो सेरेस के तीसरे सीजन की रिलीज़ डेट का ऐलान जल्द ही मेकर्स द्वारा किया जाएगा।

Share This Article