पहाड़ों से लेकर मैदानी जिलों में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। अभी घटना रुद्रप्रयाग से सामने आई है। जहां गुलदार ने पांच साल के बच्चे पर हमला कर दिया। फिलहाल बच्चे का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पांच साल के बच्चे पर किया हमला
मिली जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग के खलिया गांव में एक गुलदार ने पांच साल के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया। बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक बच्चे की हालत खतरे से बाहर है। बच्चे के सिर, पैर और हाथ पर गहरे जख्म हैं।
घरों में ही दुबकने को मजबूर हुए ग्रामीण
बता दें 71 प्रतिशत से अधिक वन क्षेत्र वाले पर्वतीय जिलों में पिछले कुछ समय में गुलदार की दहशत बढ़ गई है। गुलदार घात लगाकर पालतू पशुओं, महिलाओं और बच्चों पर हमला कर रहा है। गुलदार की दहशत के चलते लोग अपने घरों पर दुबकने को मजबूर हैं। कई बच्चे इस वजह से स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं।