जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने पुलवामा हमला दोहराने की कोशिश की. जी हां एक बार फिर सुरक्षाबलों को आतंकियों ने निशाना बनाने की कोशिश की..
दरअसल पुलवामा जिले के जाहिदबाग गांव में 55 राष्ट्रीय राइफल के जवानों की एक गाड़ी को आईईडी के जरिए निशाना बनाने की कोशिश की गई है. इस हादसे में किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि इस हमले में आंशिक रूप से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. वाहन के शीशे टूट गए हैं.
इससे पहले सुरक्षाबलों ने बिजबेहड़ा इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 2 खूंखार आतंकियों को मार गिराया था. इसमें जैश-ए-मोहम्मद कमांडर फयाज पंजू भी शामिल है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों को बिजबेहड़ा में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली. इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और CRPF ने मिलकर बिजबेहड़ा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.इस दौरान आंतकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जैश कमांडर फयाज पंजू मारा गया. फयाज पुलवामा हमले का साजिशकर्ता था. वो इस साल जून में अनंतनाग में CRPF पर हुए आतंकी हमले में भी शामिल था, जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे. जिसके बाद से सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने औऱ बड़े हमले की साजिश की गई.