पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर बुधवार करीब सुबह 04: 35 मिनट पर फायरिंग से हड़कंप मच गया । जानकारी के अनुसार इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई है। वहीं स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया। साथ ही बठिंडा में आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं। हेलिकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पूरे इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है।
दो दिन पहले हुई थी राइफल चोरी
जानकारी मिली है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के गार्ड रूम से दो दिन पहले इंसास राइफल चोरी हुई थी। और ऐसे में आज सुबह फायरिंग होने के मामले को अब राइफल की चोरी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है । वहीं फायरिंग पर बठिंडा एसएसपी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग आतंकी घटना नहीं है।
कैंट को पूरी तरह किया सील
इस घटना के बाद बठिंडा कैंट को पूरी तरह सील कर दिया गया और कैंट पुलिस के साथ पंजाब पुलिस ने कैंट को जाने वाले हर रास्ते पर नाकाबंदी कर दी। वहीं जानकारी यह भी सामने आई है कि दो दिन पहले कैंट के अंदर जंगलों से एक व्यक्ति का शव मिला था। जिसको कुत्तों ने नोच-नोच कर खाया हुआ था। मृतक सेना का जवान बताया जा रहा।