देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। सुबह आठ बजे से अब तक मतदान प्रतिशत काफी तेजी से बढ़ा है। पहले दो चरणों में करीब 70-70 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान में जहां युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, बुजुर्ग मतदाता भी पूरे जोश में हैं। उत्तरकाशी जिले के पुरोला ब्लाक के गुंडियाट गांव बूथ पर 83 वर्षीय मिमी देवी को वोट डालने अपने नाती और बहू के वोट डालने पहुंची।
प्रदेशभर में पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 13 लाख 60 हजार 999 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अंतिम चरण में 11 हजार 167 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। प्रदेश में अब तक पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए हैं।