
Panchayat 5 Release Date: OTT प्लेफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज ‘पंचायत'(Panchayat) दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए जाने वाली वेब सीरीज है। 2025 में इसका चौथा सीजन आया था। जिसे दर्शकों का काफी प्यार भी मिला। हालांकि अब इस सीरीज के अगले सीजन को लेकर फैंक काफी एक्साइटेड है। इसी बीच इस सीरीज के पांचवे सीजन को लेकर अपडेट आया है।
कब आएगा पंचायत का पांचवां सीजन? Panchayat 5 Release Date
प्राइम वीडियो की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में से एक ‘पंचायत’ के लगभग हर सीजन को दर्शकों ने प्यार दिया। अब सीरीज का पांचवा सीजन जल्द ही रिलीज किया जाएगा। जिसके लिए लोग बेताब हैं। इसी को लेकर नई अपडेट आई है कि सीरीज का नया सीजन मई या जून 2026 में रिलीज किया जा सकता है।
हालांकि इसको लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। Zoom की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पंचायत 5’ की राइटिंग पर काम चल रहा है। मिड 2026 तक इसे रिलीज किया जा सकता है।
क्या है पंचायत की कहानी?
अब तक इस सीरीज के चार सीजन आ चुके है। ये कहानी फुलेरा गांव के इर्द-गिर्द घूमती है। ये बेसिकली ग्राम पंचायत के बारे में है। जहां पर एक शहर का लड़का सचिव बनकर गांव के माहौल में ढलने की कोशिश करता है। सीजन 4 तक आते-आते गांव वालों ने सचिव अभिषेक को अपना लिया। सचिव भी गांव के माहौल में ढल गए। अब सीजन 5 में दिखाया जाएगा कि उनका ट्रांसफर होता है या फिर वो वापस से फुलेरा में ही रहेंगे।