Entertainmenthighlight

Panchayat 4 new release date: फाइनली ‘पंचायत 4’ की नई रिलीज डेट हो गई अनाउंस, जानें- कब और कहां होगी स्ट्रीम

Panchayat 4 New Release Date Announced: मच अवेटेज सीरीज पंचायत 4 के फैंस के लिए खुशखबरी है। सीरीज के चौथे सीजन की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब मेकर्स ने इसके नए सीजन की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। चलिए जानते है कि सीरीज कब और कहां आप देख सकते है।

फाइनली ‘पंचायत 4’, नई रिलीज डेट हो गई अनाउंस

बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने फैंस से वोट करने के लिए कहा था। ये वोट Panchayat 4 को तय तारीख 2 जुलाई से पहले रिलीज करने के लिए करना था। ऐसे में होना क्या था फैंस ने इसके लिए रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की। बीते दिन अमेजन प्राइम वीडियो ने एक क्लिप शेयर की। जिसमें लोगों को वोटिंग के लिए शुक्रिया कहा गया। साथ में लिखा था, “फुलेरावासियों से मिलने के लिए तैयार हो जाइये. नया सीजन जल्द आ रहा है। “

पंचायत 4 की नई रिलीज डेट Panchayat Season 4 new release date

ऐसे में वोटिंग के बदले मेकर्स ने अपना वादा निभाया। पंचायत 4 (Panchayat 4) की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। इस सीरीज को अब 24 जून(Panchayat 4 new release date) को रिलीज किया जा रहा है। मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी रिलीज किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा, ” शुरू हो चुका है इलेक्शन, मंजू देवी या क्रांति देवी किसकी होगी सिलेक्शन, पंचायत ऑन प्राइम वीडियो पर 24 जून से.”

पंचायत 4 का ट्रेलर भी हुआ रिलीज Panchayat 4 Trailer

पंचायत 4 का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। जिसको दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि फुलेरा गांव में चुनाव का माहौल है। मंजू देवी और क्रांति देवी जीतने के लिए हर पैंतरें आजमा रही है। शो एक बार फिर ड्रामा, कॉमेडी और इमोशनंस देखने को मिलेगा।

Back to top button