इतने कैदियों को रिहा करेगा पाकिस्तान
इस्लामाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान पाकिस्तानी प्रवक्ता फैसल ने कहा कि अगले मंगलवार को 100 भारतीय मछुआरों को रिहा किया जाएगा. इसके बाद भारतीय मछुआरों के दूसरे बैच को 15 अप्रैल को छोड़ा जाएगा. फिर 22 अप्रैल को 100 और मछुआरों को रिहा किया जाएगा, वहीं 5 मछुआरों समेत 60 भारतीय नागरिकों के आखिरी बैच को 29 अप्रैल को छोड़ा जाएगा.
भारतीय जेलों में बंद हैं 347 पाकिस्तानी कैदी
साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जेलों 347 पाकिस्तानी कैदी बंद हैं, जिनमें से 98 पाकिस्तानी मछुआरे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि अब भारत भी पाकिस्तानी कैदियों को सौहार्द के आधार पर रिहा करेगा. पाकिस्तान ने भारतीय कैदियों को सौहार्द के आधार पर रिहा करने का फैसला उस समय लिया, जब लोकसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं. . उन्होंने दावा किया कि इस तरह की बैठकों से भारत और पाकिस्तान शांति के रास्ते पर आगे बढ़ सकेंगे.