
पूर्व सीएम हरीश रावत का वीर सावकर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। हरीश रावत ने कहा है कि मुसलमानों के लिए अलग देश की बात सबसे पहले सावरकर ने ही की थी। जिन्हें भारतीय जनता पार्टी अपना ईष्ट मानती है।
सावरकर की वजह से बना पाकिस्तान – हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है। ज्वालापुर में सदस्यता कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम ने कहा कि इस देश के अंदर दो अलग-अलग देशों की बात वी सावरकार ने की थी। इसके साथ ही पाकिस्तान यानी कि मुसलमानों के लिए अलग देश की बात सबसे पहले वीर सावरकर ने कही थी।
सावरकर से पाकिस्तान शब्द को मोहम्मद अली जिन्ना ने लिया
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना ने वीर सावरकर से ही पाकिस्तान शब्द को लिया था। मोहम्मद अली जिन्ना सावरकर के मानस पुत्र थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश और देश से खदेड़ा जाएगा।
भारत में नफरत फैलाने वाले लोगों का कोई स्थान नहीं
उन्होंने ये भी कहा कि भारत में नफरत फैलाने वाले लोगों का कोई जगह नहीं है। ये सनातन का उदार भारत है। भारत सभी धाराओं को लेकर चलने वाला भारत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस भारत को जो लोग बांटने की कोशिश करेंगे। देश की राजनीति में उनके लिए कोई स्थान नहीं है।