इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला कल यानी रविवार को भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच हुआ था। इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर के इस मैच में आठ विकेट खोकर 352 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम 224 रन पर आल आउट हो गई। पाकिस्तान ने इमर्जिंग एशिया कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया।
128 रनों से हाराया
पाकिस्तान ने भारत को 128 रनों से हराकर इमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय ए के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर फील्डिंग करना का निर्णय लिया।
पाकिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 352 रन बना। जिसके जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में ही आल आउट हो गई। 224 रन बनाकर भारतीय टीम ये मुकाबला 128 रनों से हार गई।
लगातार दूसरी बार जीता खिताब
पाकिस्तान की टीम ने लगातार दूसरी बार इमर्जिंग एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की। पिछले इमर्जिंग एशिया कप मुकाबला 2019 में हुआ था। इमर्जिंग कप के फाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियन बना था। पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका ने भी लगातार दो बार एशिया कप का ख़िताब जीता था।
श्रीलंका ने साल 2017 और 2018 में इमर्जिंग एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत केवल एक बार इमर्जिंग एशिया कप की ट्रॉफी जीता है। साल २०१३ में जब इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। तब सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने ये ख़िताब जीता था।
भारतीय टीम की पारी
एक विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के अभिषेक शर्मा और साई सुदर्शन के बीच साझेदारी पनपी। दोनों के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई। जिसके बाद सुदर्शन 29 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम से बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अधशतक बनाया।
उनके अलावा टीम में कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। अभिषेक ने 51 गेंदों में 61 रन बनाए। निकिन जोस 11 रन बनाकर आउट हो गए। यश ढुल ने 39 की पारी खेली। सिंधु ने 10 रन, रियान पराग 14 रन, ध्रुव जुरेल नौ रन और हर्षित राणा 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो सुफियान मुकीम ने तीन विकेट चटकाए। मेहरान मुमताज, अरशद इकबाल और वसीम जूनियर ने दो दो विकेट अपने नाम की। मुबासिर खान को एक सफलता मिली।
पाकिस्तान टीम की पारी
पाकिस्तान के बल्लेबाज तैयब ताहिर ने फाइनल मुकाबले में अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली। ताहिर ने 71 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने 65 रन बनाए। सैम अयूब ने 59 रन, मुबासिर खान और यूसुफ ने 35- 35 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो रियान पराग और राजवर्धन हंगरगेकर ने दो विकेट चटकाए। मानव सुथार, हर्षित राणा और निशांत सिंधू को एक एक सफलताएं मिली। भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 35 रन बनाने है। ऐसे में देखना ये होगा की कौन ये फाइनल मुकाबला जीत कर ट्रॉफी अपने नाम करेगा।