Big NewsNational

‘पूरे भारत में तबाही…’, अब lashkar-e-taiba के आतंकी आमिर जिया ने दी गीदड़भभकी

पाकिस्तान बाज आने वाले देशों में से नहीं है। एक बार फिर पड़ोसी देश से भारत के खिलाफ जहर उगला गया है। इस बार हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के कमांडर आमिर जिया(lashkar e taiba amir zia) ने कश्मीर में हमला करने(pok) की गीदड़भभकी दी। खुले मंच से उसने आतंक फैलाने और भारत में तबाही मचाने की बात की।

पूरे भारत में तबाही…’, अब लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आमिर जिया ने दी गीदड़भभकी

लश्कर की पीओके विंग के एक कार्यक्रम के दौरान आमिर जिया ने ये गीदड़भभकी दी। उसने भारत की तरफ इशारा करते हुए कहा कि गाय की पूजा करने वाला पड़ोसी देश आज हमें धमका रहा है। उनमें इतनी हिम्मत आ गई कि पीओके को हासिल करने की बात कर रहे हैं।

लेकिन हम लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे। कश्मीर को आजादी दिलाकर ही रहेंगे। पूरे भारत में तबाही मचाएंगे। आगे उसने और जहर उगलते हुए कहा कि गजवा-ए-हिंद के लिए भारत के खिलाफ तमाम गुटों को एक साथ होने की जरूरत है।

बांग्लादेश में बढ़ रही यहीं विचारधारा

इसी बीच आमिर ने कथित तौर पर बांग्लादेश में इसी विचारधारा के बढ़ने की बात कही। उसने हाल फिलहाल में बांग्लादेश में मारे गए उस्मान हादी का महिमामंडन किया। उसने कहा कि बांग्लादेश में उसके सहयोगियों को रोका नहीं जाएगा।

आमिर जिया से पहले भी मिल चुकी है धमकी

आपको बताते चलें कि आमिर जिया अकेला नहीं है जिसने भारत को धमकी दी हो। हाल ही में पाकिस्तान से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के बहावलपुर चीफ सैफुल्ला सैफ ने भी वीडियो जारी कर गजवा-ए-हिंद की बात करता नजर आया।

एक बार फिर आतंकी संगठन हुए एक्टिव

बीते साल मई में ऑपरेशन सिंदूर के तरह पाक के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की कई इमारतें तबाह हुई थी। अब यहीं आतंकी गुट एक बार फिर से एक्टिव हो गए है। इन दोनों के खिलाफ खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी भी किया है।

Back to top button