देहरादून : मसूरी में आज दर्दनाक हादसा हुआ…मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 4 बजे देहरादून मार्ग पर लाइब्रेरी ITBP गेट के पास एक फॉर्च्यूनर कार देहरादून मार्ग से आइटीबीपी रोड पर गिरी. इस दौारान कार में चार लोग सवार थे जिनमें 3 युवक औऱ एक युवती सवार थी.
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में कार में सवार चार में से एक युवक की मौत हो गई है. वहीं सूचना पर मसूरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए मसूरी सेंट मैरी अस्पताल लाया गया.