नैनीताल के हल्द्वानी में देर रात एक दुकान में अचानक से भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
हल्द्वानी में एक दुकान पर लगी भीषण आग
हल्द्वानी में देर रात एक दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
मानसिक रूप से विक्षिप्त था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हिम्मतपुर मल्ला स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
उत्तर प्रदेश का रहने वाला था मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में आने से जिस युवक की मौत हुई उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले 21 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है। युवक के शव को पुलिस ने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। युवक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।