देहरादून : राज्य निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव को लेकर एकदिवसीय मीडिया के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जिसमे चुनाव के दौरान किसी भी तरह से पेड न्यूज प्रसारित न किये जाने पर चर्चा की गई…साथ ही वर्क शॉप में सोशल मीडिया और टीवी-प्रिंट के माध्यम से विज्ञापनों को प्रसारित किए जाने पर भी चर्चा की गई. मतदाताओं तक निर्वाचन आयोग के तरफ तक सही जानकारी पहुँचाये जाने का लेकर भी मीडिया की भूमिका को भी निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण बताया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने इस दौरान बताया कि प्रदेश के 1 लाख 16 हजार नए मतदाता को वह मीडिया के जरिये वोट देने के लिए जागरूक करना चाहती हैं. साथ ही मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन जागरूकता कार्यक्रम लाएगा जिसे प्रदेश के हर वोटर तक 11 अप्रैल को मतदान का करने के लिए प्रेरित करने का संदेश पहुंचाया जाएगा. प्रदेश के 88 हजार 600 सर्विस वोटरों के लिए पहली बार etpbs का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके माध्यम से सर्विस वोटरों के वोट जल्दी से निर्वाचन आयोग को पहुंच जाएगा.