रुड़की(शुभांगी ठाकुर)- कड़े विरोध के बाद फ़िल्म पद्मावत देशभर में रिलीज हुई तो वही कुछ शहरों में विरोध की आशंका को देखते हुए पद्मावत को कुछ दिन के लिए टाल दिया गया। ऐसे ही शहरो में था रुड़की।
रुड़की में पद्मावत रिलीज होन के तीन दिन बाद दो सिनेमाघरों में पुलिस के कड़े पहरे में दिखाई गई। हालांकि इससे से पहले रूड़की के आर आर सिनेमा में देर रात बाइक सवार युवकों ने केरोसिन से भरी बोतल फेंकी, और आग लगाने का प्रयास किया था। जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।
वही रूड़की के नीलम टॉकीज में भी पद्मावत फ़िल्म के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के इंतेज़ाम किए गए, खुद एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने सिनेमाघर पहुचकर सुरक्षा के इतजामात का जायजा लिया।
एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने कहा कि रूड़की के सिनेमाघरों में फ़िल्म पद्मावत दिखाई जा रही है लोग निर्भय होकर फ़िल्म देख रहे है, कहीं भी कोई समस्या नही है। सुरक्षा के नजरिए से पुलिस फोर्स लगाई गई है। ताकि समय रहते समस्या से निपटा जा सके। हालांकि पंगे की आशंका के मद्देनजर पद्मावत को अभी वो रिस्पांस नहीं मिल पाया है जिसकी उम्मीद संजय लीला भंसाली ने की थी।