Dehradunhighlight

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा रद्द करने पर अड़े युवा, बेरोजगारों ने पेश की मिसाल

breaking uttrakhand newsदेहरादून: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी बेरोजगारों को आंदोलन जारी रहा। बेरोजगार सड़कों पर डटे रहे। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री से वार्ता की मांग पर अड़े हैं। बेरोजगारों ने इस दौरान मिसाल भी पेस की। परीक्षाओं के चलते माइक का प्रयोग नहीं किया गया।एक तरफ का रास्ता खोल दिया गया।

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद परीक्षा निरस्त किए जाने, पिटकुल और यूपीसीएल में रद्द हुई जेई भर्ती परीक्षा 100 दिनों के भीतर दोबारा कराए जाने जैसी छह सूत्री मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन की अगुवाई में प्रदेशभर से आए बेरोजगारों ने मंगलवार को रैली निकालने के साथ ही सचिवालय कूच किया। इससे पहले कि वे सचिवालय तक पहुंचते पुलिस ने उन्हें सेंट जोजेफ स्कूल के पास रोक लिया। रोके जाने पर बेरोजगार वहीं धरने पर बैठ गए।

Back to top button