देहरादून : देहरादून समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण पहाड़ों पर आफत आन पडडी है. जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही कइयों की जान पर बन आई है.
वहीं अभी मुसीबत कम होने वाली नहीं है. जी हां मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में पांच जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और चमोली में भारी बारिश की संभावना जताई है। ये बारिश खास कर पहाड़ी जिलों के लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है. पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर सड़कों पर गिर रहे हैं जिससे कइयों की जान खतरे में पड़ रही है.
वहीं बात करें उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे और यमनोत्री हाईवे की तो गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बड़ेथी के पास रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं इसके चलते यहां हाईवे फिर से बंद हो गया है। इस पर बाईपास मार्ग से यातायात को सुचारु किया गया। यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास तीन घंटे तक बंद रहा जिसे कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया जो की फिर से बंद हो गया है। अभी भी इस मार्ग पर भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है।