नैनीताल : उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप जारी है. बीते दिन बर्फबारी के बीच फंसने के कारण रास्त भटके आईटीआई के 7 छात्रों में से एक की मौत हो गई। वहीें ताजा मामला नैनीताल का है जहां रात भर ठंड में रहने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल में अंडा मार्किट के समीप खंडहर में आज सुबह एक शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंच पुलिस ने शव की शिनाख्त मंगोली के 50 वर्षीय दुर्गा सिंह पुत्र हिम्मत सिंह मेहरा के रूप में की। शव अंडा मार्किट के ठीक सामने बने पुराने खंडहर में लावारिश हाल में मिला।
मिली जानकारी के अनुसार मंगोली चौराहे के रहने वाले दुर्गा सूखाताल स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करते थे। शव के पास से शराब की बोतलें मिली हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दुर्गा नशे की हालत में वहां पड़े रहे और अधिक ठंड के कारण उनकी मौत हुई।